क्या मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे इंडिया गठबंधन के PM कैंडिडेट? जानिए विपक्ष की बैठक में क्या हुआ
इंडिया गठंबधन की चौथी मीटिंग में शामिल हुए दलों के बीच कई अहम विषयों पर सहमति बन गई है।। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में इंडिया गठबंधन के पीएम कैंडिडेट पर चर्चा हुई। खबर है कि मीटिंग में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन का चेहरा बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने किया।
हालांकि जब मल्लिकार्जुन खड़गे से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पीएम पर फैसला जीत के बाद होगा। उन्होंने कहा, “पहले हमें जीतना होगा और बहुमत हासिल करना होगा, उसके बाद सांसद लोकतांत्रिक रूप से फैसला करेंगे।” उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री सोचते हैं कि शासन करने के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं है, हम उस सोच से मुकाबला करेंगे।
मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चौथी बैठक में 28 दल शामिल हुए और उन्होंने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि बैठक में यह फैसला हुआ कि सभी दल मिलकर 8 से 10 मीटिंग करेंगे।
‘राज्य स्तर पर होगा सीट शेयरिंग का मुद्दा’
सीट शेयरिंग के सवाल पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चाहे यह तमिलनाडु हो, केरल, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली या पंजाब – सीट बंटवारे संबंधी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा राज्य स्तर पर किया जाएगा, यदि कोई मुद्दा होगा तो उसे केंद्रीय स्तर पर सुलझाया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने सासंदों को निलंबित किए जाने को अलोकतांत्रिक बताने वाला एक प्रस्ताव पारित किया है। हम सभी को मिलकर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़नी होगा और हम सभी इसके लिए तैयार हैं। हमने संसद में सुरक्षा चूक की घटना का विषय उठाया। हम गृह मंत्री अमित शाह या पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बयान दिए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन वो तैयार नहीं हैं।
22 दिसंबर को सासंदों के निलंबन के खिलाफ प्रोटेस्ट
उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार है कि 151 सासंदों को सस्पेंड किया गया। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे, यह गलत है। उन्होंने कहा कि हम इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हैं। हमने तय किया है कि हम 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रोटेस्ट करेंगे। मीटिंग के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जल्द ही सीट शेयरिंग पर काम होगा। उन्होंने कहा कि हम PDA के जरिए BJP को हराएंगे।
डी राजा बोले- पहले उठाएंगे सांसदों के निलंबन का विषय
मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में CPI के जनरल सेक्रेटरी डी राजा ने कहा कि CMP पर बैठक में बात हुई। अभी यह तय हुआ है कि पहले सांसदों के निलंबन के विषय को उठाया जाएगा क्योंकि यह लोकतंत्र पर हमला है। यह हमारी संसदीय प्रणाली पर हमला है। इसलिए पूरे देश में प्रदर्शन होना चाहिए। इसको लेकर बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे। पीएम कैंडिडेट पर कुछ भी तय नहीं हुआ है। 22 दिसंबर को सभी स्टेट हेडक्वार्टर्स पर बड़े प्रदर्शन होंगे। हम जल्दी से जल्दी सीट शेयरिंग अरेंजमेंट कर लेंगे। हमें मिलकर बीजेपी से लड़ाई करनी होगी।