मोबाईल वेन से किया जाएगा जागरूक
चित्तौड़गढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा उपलब्ध कराई गई सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल लोक अदालत वाहन को गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ओमी पुरोहित द्वारा आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत, बाल विवाह, आदि कानून की सामान्य जानकारी एवं विधिक साक्षरता के प्रचार प्रसार एवं बाल विवाह प्रतिषेध अभियान के लिए न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्राधिकरण सचिव भानु कुमार ने बताया कि इस वाहन द्वारा जिला न्यायालय परिसर से सब्जी मंडी चौराहा, रेल्वे स्टेशन, सर्किट हाउस, बस स्टेण्ड, भीड़भाड वाले चौराहो आदि स्थानों पर राष्ट्रीय लोक अदालत, केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं, बाल अधिकार संरक्षण अभियान, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह रोकथाम के उपाय, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम तथा निः शुल्क विधिक सहायता के साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विधिक सहायता, कानूनी सलाह, विधिक जानकारी का प्रचार प्रसार कर कानूनी जानकारी के पेम्पलेट्स वितरित किए जाएंगे तथा आगामी दिनों में इस मोबाईल वैन द्वारा निम्बाहेड़ा, मण्डफिया, भदेसर, डूंगला एवं बड़ीसादड़ी ताल्लुका क्षेत्र मे गांवो तथा विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रचार किया जायेगा।