राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगें - सिंह

राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगें - सिंह
X

नई दिल्ली। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही कांग्रेस सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. सूत्रों के अनुसार सामने आया है कि दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दी जा सकती है. वहीं गुना से सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव को उतारे जाने की खबर है. इसी तरह सूत्रों के मुताबिक, सामने आया है कि झाबुआ से कांतिलाल भूरिया चुनावी मैदान में ताल ठोंक सकते हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव में फिर ताल ठोकेंगे. सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह राजगढ़ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

 वहीं कांग्रेस केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ गुना सीट से वरिष्ठ नेता अरुण यादव को मैदान में उतार सकती है. सूत्रों ने बताया कि दोनों ही नाम पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में मुहर लगी है. सूत्रों ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को कांग्रेस झाबुआ सीट से उम्मीदवार बना सकती है. मध्य प्रदेश कांग्रेस में जब साल 2020 में बड़ी फूट पड़ी, तब उसकी वजह दिग्विजय सिंह और सिंधिया के बीच राज्यसभा के टिकट को लेकर तल्खी ही वजह बनी थी. सिंधिया कांग्रेस से अलग हो गए और दो साल बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई. राजगढ़ सीट से बीजेपी ने रोडमल नागर को टिकट दिया है. बीजेपी के रोडमल नागर अभी राजगढ़ सीट से सांसद हैं. वो लगातार दो बार से यहां सांसद चुने गए हैं. 2014 और 2019 में जीत हासिल की थी।

Next Story