राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर घर-घर जाकर बांटेंगे पीले चावल

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर घर-घर जाकर बांटेंगे पीले चावल
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा मे अयोध्या से आये पीले चावल को मिश्रण करते हुए। सभी लावा सरदारगढ़ प्रखंड के सभी मंडलो में वितरण किये,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की सरदार गढ़ प्रखंड की बैठक सम्पन्न की गई 17 दिसम्बर नया परिसर विद्या निकेतन स्कूल सरदारगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राकेश हिंगड़ की अध्यक्षता में सरदार गढ़ प्रखंड की बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में आगामी 22 जनवरी 024 को रामलीला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आमजन को आमंत्रित करने हेतु अयोध्या से आए पीले चावल के कलश को अन्य चावल के साथ में मिश्रण करते हुए 51 किलो पीले चावल के रूप में सरदार गढ़ प्रखंड के सभी 8 ही मंडलों के पदाधिकारी एवं संयोजक को उनके मंडल ओर गांव स्तर में वितरण करने हेतु मंडलों के पदाधिकारी को दिए गए, इसके साथ ही रामलला के मंदिर की छवि के साथ निमंत्रण पत्रों का भी वितरण किया गया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राकेश हिंगड़ ने बताया इन पीले चावलों को सरदार गढ़ प्रखंड के 8 ही मडलो में जिन में सरदार गढ़,पनोतिया,ओलना खेड़ा ,मुरड़ा ,जोर,लोडीयाणा, आगरिया,भीलमगरा सरदारगढ प्रखंड के कुल 64 गांवो में 51000 हजारो परिवारों को यह पीले चावल देकर रामलला प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण,

इन कार्यों के लिए सभी सरदारगढ़   प्रखंड के सभी मंडलों में सरक्षक,संयोजक, सहसंयोजक,प्रचार प्रसार प्रमुख सहित सैकड़ो राम भक्त सदस्यों की नियुक्ति करते हुए भगवान श्री राम के लिए  मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण देते हुए पीले चावल को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य दिया गया। पीले चावल द्वारा निमंत्रण का कार्य 1 जनवरी से 10 जनवरी 024 तक यह अभियान 10 दिन चलेगा।आमेट जिले में 11 लाख दीपक मंदिरों, रामद्वारो, गुरुकुल,अखाड़ों, घरों आदि में रामलला मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमित21, व 22 जनवरी 024 को जलाए जाएंगे। सरदारगढ़ प्रखंड बैठक में सभी को पीले चावल,निमंत्रण पत्रक, भगवान राम के भव्य मंदिर का चित्र देकर जिम्मेदारी सौपी गई।जिनमें आमजन को 22 जनवरी0 24 को अपने नजदीक के मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा अर्चना रामायण हनुमान चालीसा भजन कीर्तन तथा आध्यत्मिक कार्य करने क लिए प्रेरित किया जाएगा।घरों व प्रतिष्ठानो पर रोशनी करने,नए वस्त्र धारण करने,घरों प्रतिष्ठानों पर धर्म ध्वजा फहराने के साथ ही उस दिन हर एक सनातनी का मुंह मीठा  करने लिए भी प्रेरित किया जाएगा, इस अभियान में अधिक से अधिक लोगो की सहभागिता को बढ़ाने व नवाचारों पर विचारों किया गया। बैठक में इस कार्यक्रम को लेकर जिला कार्यकारिणी के जिला संरक्षक महामंडलेश्वर सीताराम दास महाराज आगरिया, विहिप के जिला अध्यक्ष हीरालाल खटीक, बजरंग दल जिला संयोजक पीरु लाल वैष्णव ,प्रखंड मंत्री उदय सिंह राजपूत,जिला सत्संग प्रमुख नरेंद्र सेन ,विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड गौ रक्षा संयोजक प्रेम लाल कीर, प्रखंड अध्यक्ष मखन सिंह राजपूत प्रखंड उपाध्यक्ष मांगीलाल खटीक, नगर अध्यक्ष मुकेश सोनी, नगर मंत्री देवकिशन मेवाड़ा, पूर्व सरपंच दुर्गेश जोशी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव चरण सिंह राजपूत, बुधपुरा , पूर्व सरपंच घोसुंडी ,कान सिंह राजपूत, कैलाश मेवाड़ा ,उप सरपंच लक्ष्मण लाल माली पूर्व सरपंच नारायण लाल प्रजापत, प्रखंड बजरंग दल संयोजक गजेंद्र सिंह राजपूत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड के फतह लाल माली,कुलदीप सिंह आगरिया , सुरक्षा प्रमुख सुरेश लखारा,ओम प्रकाश आचार्य,कालु लाल कीर, गोकुल सिंह राजपूत, कीशन लाल गुर्जर विरवास इंद्रमल सेन, जमना लाल सोनी विक्रम सिंह राजपूत, तुलसी राम पुरबिया भादला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे! अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Story