किताबी ज्ञान के साथ नैतिक एवं जीवन उपयोगी ज्ञान देने पर करेंगे फोकस
दर्पण पालीवाल नाथद्वारा। आज के समय में बोझ बनती जा रही शिक्षा से परेशान होने वाले नौनिहालों व अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। श्रीजी नगरी में शुक्रवार को नैतिक एवं जीवन उपयोगी शिक्षा देने की सोच को लेकर "दिशा पब्लिक स्कूल" का शुभारंभ किया जा रहा है। निदेशिका दिशा पुरोहित, संरक्षक केके पुरोहित, समन्वयक प्रधुमन वैष्णव एवं प्राचार्य रामरतन पालीवाल ने बताया की नौनिहालों को तनाव व बोझ मुक्त शिक्षा के साथ उनके जीवन में उपयोग आने वाली शिक्षा व संस्कारों का विकास करने की सोच को लेकर नवाचार किया जा रहा है। नौनिहालों को शिक्षा के साथ ही उनकी रुचि के अनुरुप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी ताकि उनको आगे जाकर सही रास्ता चूनने में परेशानी ना आए। कक्षा प्ले ग्रुप से आठवीं तक नियमित कक्षाएं संचालित होगी। कम फीस में बेहतर शिक्षा देने पर फोकस किया जा रहा है। स्कूल शहर के बीच(तहसील रोड)पर होने से अभिभावकों को वाहन फीस के बोझ से भी राहत मिलेगी। वही एनसीआरटी की किताबों से शिक्षा दी जाएगी। प्रवेश के दौरान अभिभावकों से एडमिशन फीस भी नही ली जाएगी जिससे उन पर आर्थिक बोझ भी नही पड़ेगा।