घुमंतू जाति छात्रावास के बेहतर संचालन के लिए बनाएंगे छात्रावास मित्र- दुर्गादास

भीलवाड़ा । श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से अंबेडकर नगर में संचालित श्री गुरु कानिफनाथ छात्रावास की बैठक समिति अध्यक्ष गणेश सुथार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय घुमंतू जाति के कार्यक्रम प्रमुख दुर्गादास ने कहा कि हमें इस छात्रावास के संचालन हेतु छात्रावास मित्र योजना लागू करनी चाहिए। ताकि छात्रावास के बेहतर संचालन के लिए सभी सदस्य मित्रों से शुल्क ले सके। छात्रावास के बेहतर संचालन के लिए हमें 1000 सदस्य बनाने होंगे। दुर्गादास ने कहा कि पूरे राजस्थान में 15 छात्रावास व 1 बालिका छात्रावास चल रहा है। भीलवाड़ा में घुमंतू जाति के बच्चों के लिए संचालित छात्रावास में 17 बालक अध्यनरत है। हमें मूल रूप से उनकी दिनचर्या में सांयकाल वंदना, हनुमान चालीसा पाठ, आरती, संध्या वंदन सुनिश्चित करना चाहिए। भीलवाड़ा के छात्रावास में बालकों ने 5 महीने में हनुमान चालीसा पाठ, देशभक्ति गीत और प्रातः स्मरण और गिनती सीख ली है। से श्रेष्ठ कार्य के लिए सभी का साधूवाद। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता है उन्हें in घुमंतू जाति के बच्चों के मध्य आकर अपने वैवाहिक, स्मृति वह जन्म दिवस मनाने चाहिए ताकि सामाजिक भेदभाव दूर हो। यह बालक विशेष जाति के है इसलिए इनकी देखरेख काफी जरूरी है। उन्होंने सभी बालकों को विद्यालय से आकर सामान व्यवस्थित रखने की समझाइश की। इस मौके पर छात्रावास का अवलोकन एसपी मित्तल ने भी किया। उन्होंने बड़ा लक्ष्य लेकर कार्य करने का आह्वान किया और माता-पिता को नशा छुड़वाने की बच्चों से अपील की। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष भीलवाड़ा छात्रावास में बालकों की संख्या और बढ़ानी होगी। इसी से समाज में हम अच्छा वातावरण खड़ा कर सकेंगे। बैठक में विभाग संचालक चांदमल सोमानी, विभाग प्रमुख राजेंद्र विजय वर्गीय, विद्या भारती के अशोक व्यास, नंदकिशोर शर्मा, समिति सचिव विशाल गुरुजी, भगवान जीनगर, कमलेश चौधरी, अल्पेश मल्होत्रा, अक्षय शर्मा, राजेंद्र बंजारा, राजकुमार मालावत, नगर परिषद उपसभापति रामलाल योगी आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान छात्रावास में बच्चों को पढ़ा रहे दारासिंह, रामेश्वर, गोपाल राणावत व वार्डन सीताराम बलाई का अभिनंदन किया गया।