स्मार्ट फोन नहीं छोड़ूंगी, चाहे पति छूट जाए... नाराज पत्नी चली गई मायके और...

स्मार्ट फोन नहीं छोड़ूंगी, चाहे पति छूट जाए... नाराज पत्नी चली गई मायके और...
X

गाजियाबाद में महिला ने कहा मोबाइल फोन नहीं छोडूंगी चाहे पति छूट जाए। परिवार परामर्श केंद्र के एक मामले में मोबाइल फोन पति पत्नी के बीच विवाद का कारण बन गया है। पत्नी को मोबाइल से इतना लगाव हो गया है कि उसके लिए फोन की अहमियत पति से ज्यादा हो गई है।

लोनी के एक मामले में पति-पत्नी के बीच फोन की वजह से विवाद सामने आया है। पति ने बताया कि पत्नी पूरे दिन मोबाइल फोन में लगी रहती है। सारे दिन रिश्तेदारों, बहन, जीजा को विडियो कॉल करती रहती है।

Next Story