क्या भीलवाड़ा से बदलेगा उम्मीदवार! ये हे दावेदार, नए प्रत्याशी की चर्चा

भीलवाड़ा ( विजय गढवाल हलचल ) भाजपा की पहली सूची में भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी का नाम नहीं आने को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. एक चर्चा यह भी है की इस बार भी कोई नया प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।
भाजपा ने देश के साथ-साथ प्रदेश के सांसदों के दावेदारों की सूची भी जारी की है और उम्मीद थी कि भीलवाड़ा से एक बार फिर पहली सूची में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले सांसद सुभाष बहेड़िया का नाम शामिल होगा लेकिन पहली सूची में नाम नहीं आने से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है सूत्रों की माने तो इस बार बहेड़िया के सामने कई दावेदार खड़े हैं इनमें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर अधिवक्ता उम्मेद सिंह राठौड़, नंदलाल गुर्जर उमाशंकर पारीक तथा संघ के कुछ पदाधिकारियो के नाम की भी चर्चा है, पहले महामंडलेश्वर हंसराम भी इस दौड़ में थे ,लेकिन अब उनके नाम की चर्चा बंद सी हो गई है। सबसे जमीन का विवाद उठा तब से चुनावी चर्चा थम सी गई।
लोगों में इस बात की भी चर्चा शुरू हुई है कि क्या भीलवाड़ा से टिकट बदला जा रहा है विधानसभा चुनाव के बाद इस तरह की हवा चल पड़ी है और अब तो यह बात भी तेजी से घूमने लगी है कि इस बार कोई नया प्रत्याशी मैदान में आ सकता है