आधी बांह की शर्ट पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा चालान? बाहर जाने से पहले जान लें नियम
अक्सर बहुत से लोगों को लगता है कि उन्हें ट्रैफिक के सभी नियमों के बारे में पता है, लेकिन सामान्य तौर पर इन नियमों को लेकर बहुत सी सही जानकारियों के साथ कई भ्रांतियां भी फैली रहती हैं जिसे काफी लोग सही मान बैठते हैं और इन गलत जानकारियों के कारण कई बार उन्हें नुकसान का भी सामना करना पड़ता है. दरअसल भारत में इतने प्रकार के ट्रैफिक नियम हैं कि उनके बारे में हर किसी के लिए ठीक जानकारी रख पाना बहुत मुश्किल है, इसी का फायदा उठाकर कई बार लोग गलत जानकारियां फैलाकर लोगों को ठगने का काम करते हैं. ऐसे में आपको हर ज्ञात नियम को वेरिफाई करना बेहद जरूरी है. आज हम बात करने वाले ऐसे ही एक नियम के बारे में जिसके बारे में बहुत से लोगों के बीच गलत जानकारी फैली हुई है. चलिए जानते हैं क्या है ये गलत नियम.
हाफ शर्ट पहनने पर चालान
बहुत से लोगों के बीच ये भ्रांति है कि आधी बांह की शर्ट पहनकर बाइक चलाना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है और ऐसा करने पर चालान काटा जा सकता है, लेकिन असलियत में ऐसा कोई भी नियम नहीं है. मोटर व्हीकल एक्ट में हॉफ शर्ट पहनकर बाइक चलाने पर चालान को लेकर कोई भी नियम दर्ज नहीं है. इस भ्रांति के बारे में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस ने वर्ष 2019 में ट्वीट के जरिए इस नियम को लेकर स्पष्ट जानकारी दी है. इस ट्वीट में लिखा गया था कि 2019 में लाए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार आधी बांह की शर्ट पहनकर वाहन चलाने पर आपका चालान नहीं काटा जा सकता है.
सुरक्षा का जरूर रखें ध्यान
मोटर वाहन एक्ट में दिए गए नियम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं इसलिए हर व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए. इनमें ड्राइविंग के वक्त सीटबेल्ट पहनना, बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने जैसे नियमों का पालन जरूरी करें क्योंकि ये आपकी जान की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक हैं. साथ ही तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं और ट्रैफिक सिग्नल का भी जरूर पालन करें.