कच्चे तेल के दाम फिसलने के बाद क्या आपको मिलेगा सस्ता तेल? जानें यहां
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है. आज कच्चा तेल कल के रेट के मुकाबले निचले स्तर पर है. वहीं देश में सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. देश की तीन प्रमुख सरकारी कंपनियों इंडियन ऑयल बीपीसीएल और एचपीसीएल ने सुबह पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी किए जिसके तहत आज भी ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
क्या हैं क्रूड ऑयल के दाम
कल के मुकाबले आज कच्चा तेल थोड़ा नीचे आया है और ब्रेंट क्रूड 96.06 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर आ गया है. वहीं क्रूड के दाम जो कल 92 डॉलर से ज्यादा थे वो आज 90.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं.
जानें चार महानगरों के पेट्रोल-डीजल के रेट
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये, डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
देश की अन्य राजधानियों में जानें पेट्रोल डीजल के ताजा रेट
लखनऊ-पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर
गांधीनगर- पेट्रोल 96.70 रुपये डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
बंगलुरू- पेट्रोल 101.99 रुपये डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
NCR के इन बड़े शहरों के पेट्रोल डीजल रेट भी जानें
नोएडा-पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद- 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर