दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं, अब इस दिन तक रहेंगे बंद
उत्तर भारत कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समते देशभर के कई मैदानी राज्यों में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है. इस बीच दिल्ली सरकार ने राज्य के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) बढ़ाने का फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा ठंड के मौसम के कारण नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए दिल्ली में स्कूल अगले पांच दिनों तक बंद रहेंगे. प्राइमरी स्कूल 12 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे.
ये घोषणा दिल्ली सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के विस्तार के आदेश को वापस लेने के कुछ घंटों बाद आई है.इससे पहले शनिवार को निदेशालय ने कहा था कि ठंड के मौसम की स्थिति के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि आदेश में कुछ त्रुटि थी. दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने कहा था कि शीतकालीन अवकाश के संबंध में आगे के आदेश उचित समय पर जारी किए जाएंगे.
आदेश में कहा गया था, "शीतकालीन अवकाश के विस्तार के संबंध में आदेश संख्या DE.23(3)/Sch.Br./2024/18 दिनांक: 6 जनवरी, 2024 को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है. इस संबंध में आगे के आदेश उचित समय पर जारी किए जा सकते हैं." अब शिक्षा मंत्री ने प्राइमरी स्कूलों में अगले 5 दिनों तक छुट्टी की घोषणा की है.
मौसम विभाग का ताजा अपडेट
दरअसल, शनिवार को, दिल्ली में एक और दिन धुंध-कोहरे में बीता, दिन का अधिकतम तापमान केवल 15.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और शुरुआती घंटों में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री पर आ गया. आज सुबह से ही शीतलहर का असर हो रहा है. कुछ जगहों पर घना कोहरा भी छाया हुआ है. अगले पांच से छह दिनों तक अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. 9 जनवरी को हल्की बुलबुलाबंदी की संभावना है.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में छुट्टियां
गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को घने कोहरे और ठंड के मौसम की स्थिति के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित सभी बोर्ड (सीबीएसई/आईसीएसई आईबी, यूपी बोर्ड एवं अन्य) से सम्बद्ध विद्यालय (कक्षा नर्सरी से 8 तक) गौतम बौद्ध नगर में 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. पंवार ने कहा, "आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए."
इन स्टूडेंट्स के लिए बदला स्कूल रिपोर्टिंग टाइम
शिक्षा विभाग ने कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए 8 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है, जबकि कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल रिपोर्टिंग का समय बदला है. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस अवधि के दौरान कक्षा 9-12 का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा.