राम नाम जाप के साथ 108 परिक्रमा लगा 300 गायों को खिलाये औषधीय लड्डू
पारोली BABLU. पारोली स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गायों को लंपी रोग से बचाव हेतु गौ भक्तों ने अनूठी पहल की है ।
गौ भक्त रामगोपाल चेचानी ने बताया कि भरत सिंह तथा गौशाला में रह रही साध्वी माताजी के सानिध्य में सभी गौ भक्तों ने गौशाला के राम नाम उच्चारण के साथ 108 परिक्रमा लगाकर गौशाला में मौजूद गायों मे लंपी से बचाव की कामना की है।
गौशाला में राम नाम की परिक्रमा से पूर्व गौशाला में मौजूद गायों की पूजा अर्चना की गई।सभी गौ भक्त "राधे"नामक गाय के नीचे से 21 बार होकर निकले। फिर राम नाम उच्चारण के साथ गौशाला के चारों ओर 108 परिक्रमा लगा कर लंपी नामक बीमारी से गायों के रक्षा की कामना की गई है उसके बाद गौशाला में रह रही 300 गायों को औषधीय युक्त लड्डू खिलाए गए। विदित रहे की पारोली स्थित श्री कृष्ण गौशाला में उचित देखरेख प्रबंधन के चलते अभी तक एक भी गाय लंपी की बीमारी की चपेट में नहीं आई है।
गो भक्तों ने गौशाला में गायों की सुरक्षा हेतु राम नाम के उच्चारण की परिक्रमा लगा कर गायों की रक्षा तथा जल्द लंपी बीमारी के खात्मे की कामना की गई है।
इस मौके पर गौ भक्त अलास्का माइंस प्रबंधक भरत सिंह ने गौशाला में बने सभी कमरों में फर्शी करवाए जाने की घोषणा की है, तथा गायों को ओसिया युक्त लड्डू खिलाने हेतु ₹11000 की राशि का सहयोग प्रदान किया है।
इस मौके पर अलास्का प्रबंधक भरत सिंह, देवकिशन धाकड़, रामगोपाल चेचानी, दुर्गेशपाराशर ,महावीर धाकड़, दुर्गेश गुगलिया ,किशोर शर्मा सहित बड़ी संख्या में गौ भक्त मौजूद थे।