नया कानून लागू होने से आपराधिक मुकदमा वापस लेने के सरकार के एकतरफा अधिकार पर लगेगा अंकुश
X
By - Bhilwara Halchal |22 Dec 2023 11:34 PM IST
नई दिल्ली। अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की जगह प्रस्तावित नया कानून भारतीय नागरिक संहिता लागू होने को तैयार है। यह संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधिवत कानून की शक्ल लेकर लागू हो जाएगा।
नये प्रस्तावित कानून में कई खूबियां
इस नये प्रस्तावित कानून में कई खूबियां हैं और इसे विशेषकर अपराध के पीड़ित को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस नये कानून में आपराधिक मुकदमा वापस लेने के सरकार के एकतरफा अधिकार पर अंकुश लगाया गया। नया कानून कहता है कि मुकदमा वापस लेने की अर्जी मंजूर करने से पहले पीड़ित को पक्ष रखने और सुनवाई का मौका दिया जाएगा, जबकि अभी लागू मौजूदा कानून अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में ऐसा प्रावधान नहीं है।
Next Story