महिला ने स्वयं को और बहनों को वैश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर करने का लगाया आरोप

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। एक महिला ने गुरुवार को एसपी के सामने उपस्थित होकर उससे व उसकी बहनों से देह व्यापार करवाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और बहनों को दलालों के चंगुल से छुुड़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पीडि़त महिला ने कहा है कि अभियुक्तगणों द्वारा मेरी चारों नाबालिग व बालिग बहनों को बेच कर वैश्यावृति करवाई जा रही है और विरोध करने पर अंग-भंग की धमकियां दी जा रही हैं। पीडि़त महिला ने बताया कि उसे भी बचपन में बेच दिया गया और देह व्यापार में लगा दिया गया। इसके अलावा उसकी चार बहनों को भी बेच दिया गया। आरोपियों से उसकी बहनों को छोडऩे को कहा तो उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर पुलिस के पास गए तो सभी को जान से मार देंगे। पीडि़ता ने सतीश, सोनी, विनोद देवी, सुनीता, संत कुमार, गुड्डू, दलाल पप्पू, ताराचंद, रोहिताश, सोहन, सहदेव, चरणिया और प्रियता पर आरोप लगाया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी बहनों को आजाद करवाने की मांग की है।
