सड़क हादसे में महिला व अचानक तबीयत बिगडऩे से युवक की मौत

X
By - Bhilwara Halchal |16 Sept 2023 5:42 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे पर घटित सड़क हादसे में एक महिला, जबकि जहाजपुर क्षेत्र के एक युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।
,एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, अजमेर हाइवे पर रायला के नजदीक मोपेड को एक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार नारायणी 47 पत्नी शंकर खारोल गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। उधर, जहाजपुर थाने के घाटी का बाड़ा निवासी मनोज 35 पुत्र रामनाथ मीणा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मनोज को उपचार के लिए यहां राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। संबंधित पुलिस थानों की पुलिस मौत के इन मामलों की जांच कर रही है।
Next Story
