महिला से मारपीट कर चाकू की नौंक पर तीन बच्चों का अपहरण, केस दर्ज

महिला से मारपीट कर चाकू की नौंक पर तीन बच्चों का अपहरण, केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला से मारपीट कर उसकी तीन संतानों का चाकू की नौंक पर अपहरण कर लिया। महिला ने यह आरोप लगाते हुये कोर्ट के इस्तगासे से पति के खिलाफ पंडेर थाने में केस दर्ज करवाया है। 
पुलिस ने बताया कि सबलपुरा (सुंदरगढ़) हाल पंडेर निवासी कमलेश पुत्री अमरानाथ कालबेलिया ने पति  जगदीश पुत्र रामलाल कालबेलिया के खिलाफ रिपोर्ट दी। कमलेश ने रिपोर्ट में बताया कि उसे, तीन संतानों के साथ मारपीट कर दो माह पहले पति ने निकाल दिया था।  इसके बाद से वह अपने माता-पिता के साथ बदनपुरा में रह रही है। वह, तीनों संतानों, मां रूकमा व पिता अमरानाथ टपरी में बैठे थे कि अचानक उसका पति जगदीश शराब पीकर आया और टपरी में प्रवेश कर परिवादिया के साथ लकड़ी से मारपीट की। बचाव में आये परिवादिया के माता-पिता के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि जगदीश ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये  उसके  बच्चो को मारपीट कर अपहरण कर ले गया। विरोध करने पर परिवादिया को चाकू दिखाकर धमकाया। यह आरोपित तीनों संतानों को कहीं छोड़कर शाम छह बजे दुबारा आया और गाली-गलौच व मारपीट की। परिवादिया वहां से जान बचाकर भागी। परिवादिया का आरोप है कि उसने पंडेर थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने 151 के तहत कार्रवाई कर आरोपित को छोड़ दिया। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पति ने पूर्व में भी उसके बड़े पुत्र को हाली रखकर रुपये ले लिये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story