हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई महिला झुलसकर छत से गिरी, हालत गंभीर

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई महिला झुलसकर छत से गिरी, हालत गंभीर
X

पिपलिया स्टेशन। गांव बही पाश्र्वनाथ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला झुलस गई। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर हादसे के बाद कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र गांव बही पहुंचे व हादसे का कारण बनी विद्युत डीपी को 3 दिन में नही हटाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रात: 10 बजे करीब गांव बही पाश्र्वनाथ में अवंतीबाई (40) पति भुवानीराम इन्द्र घर की छत पर कपड़े सुखाने गई, इसी दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, झुलसकर नीचे गिर गई। परिजनों व ग्रामीणों ने महिला को मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया। घटना के बाद विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। विरोध की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। इस दौरान गांव बही पहुंचे कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र को ग्रामीणों ने आपबीती बताई। ग्रामीणों का कहना था पिछले 4 साल से हादसे का कारण बन रही विद्युत डीपी को हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन डीपी को नही हटाया गया। वहीं छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को भी हटवाया जाए। जोकचन्द्र ने मल्हारगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के डीई जयपालसिंह ठाकुर से चर्चा की व डीपी को हटाने व हाईटेंशन लाइन घरों के पास से हटाकर अन्यत्र स्थापित करने की। जोकचन्द्र ने चेतावनी दी कि 3 दिन में डीपी को नही हटाया तो आन्दोलन किया जाएगा।

Next Story