एक्सपायर्ड दवाई लेने से महिला की हुई मौत, शव परिजनों के सुपुर्द
चित्तौड़गढ़। एक्सपायरी डेट की दवाई का सेवन करने से एक महिला की मौत हो गई। महिला ने सर्दी जुकाम और खांसी होने पर घर में रखी एक्सपायरी दवा का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आज सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
हेड कांस्टेबल विश्राम ने बताया कि क्षेत्र के गांव सूरजपुरा निवासी रतनी(40) पत्नी रतन लाल जाट ने कल गुरुवार को अपने घर पर सर्दी जुखाम और खांसी होने से वहां रखी दवाई का सेवन कर लिया। इस दौरान उसका पति खेत पर था। उसका पति जब घर आया तो रतनी उल्टियां कर रही थी और उसकी तबीयत बिगड़ गई। रतनी ने उसे वहां ताक में रखी खांसी की दवाई पीने की बात बताई। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ ले जाकर भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बताया गया कि रतनी पिछले कुछ समय से बीमार थी और उसका इलाज भी चल रहा था। उसने भूलवश वहां रखी एक्सपायरी डेट की दवाई का सेवन कर लिया था। सूचना पर आज शुक्रवार सुबह एएसआई नारायण सिंह और हेड कांस्टेबल विश्राम मीणा जिला अस्पताल पहुंचे और रतनी के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।