कोरोना से बापू नगर में महिला की मौत

कोरोना से बापू नगर में महिला की मौत
X

भीलवाड़ा हलचल शहर में कोरोना पूरी तरह ढलान पर है लेकिन मौतों का सिलसिला बना हुआ है गुरुवार को बापू नगर में रहने वाली एक 61 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई बताया गया कि बापू नगर की महिला का महात्मा अस्पताल में उपचार चल रहा था इसने आज दम तोड़ दिया कोरोना संक्रमित इस महिला का अंतिम संस्कार पंच मुखी मोक्ष धाम में किया गया है

Next Story