कट्टा लेकर घूमती महिला, ने कहा- गोली मार दूंगी

कट्टा लेकर घूमती  महिला,  ने  कहा- गोली मार दूंगी
X

भरतपुर में कोतवाली थाना इलाके के सुभाष नगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला हाथ में कट्टा लेकर सड़कों पर घूमती हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद किया है। जब एक व्यक्ति अपनी जमीन पर कब्जा लेने गया तो, पड़ोस में रहने वाली महिला कट्टा लेकर सड़क पर उतर आई। उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया है।

 पूरन सिंह निवासी चौमा शाहपुर थाना फतेहपुर सीकरी यूपी के परिजनों ने बताया कि पूरन सिंह ने 22 साल पहले सुभाष नगर में एक प्लॉट खरीदा था। पूरन सिंह का कुछ साल पहले निधन हो गया। प्लॉट SC का था। इसलिए उसकी रजिस्ट्री नहीं हुई। उन्होंने जमीन मालिक हरिदास से एग्रीमेंट साइन करवा लिया था। अब वह जमीन पर अपना मकान बनाना चाहते हैं, जिसको लेकर आज वह अपनी जमीन पर गए तो, पड़ोस में रहने वाले टिकम और उसकी पत्नी प्लॉट पर अपना हक जताने लगे। जब पूरन के लड़के ने जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश की, तो टिकम की पत्नी घर से कट्टा निकाल लाई और गोली मारने की धमकी देने लगी।


तब वहां मौजूद पूरन का एक परिजन महिला का वीडियो बनाने लगा। तभी महिला कट्टे को छुपाकर वहां से चल दी लेकिन, वीडियो में महिला के हाथ में कट्टा दिखाई दे रहा है। उसके बाद पूरन के परिजन कोतवाली थाने आये। तब पुलिस ने टिकम और पूरन के परिजनों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है।

Next Story