दूसरे धर्म के युवक से शादी करने पर महिला को गोली मारी

जयपुर बुधवार सुबह स्कूटी सवार दो बदमाशों ने 26 वर्षीय एक महिला को गोली मार दी। महिला को गंभीर स्थिति में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला के पति का आरोप है कि गोली उसके भाई ने मारी है। परिजन प्रेम विवाह से नाराज थे।
अंजलि के पति अब्दुल लतीफ ने बताया कि हमने करीब एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। हम दोनों का ही परिवार इससे नाखुश था। हिंदू महिला से विवाह करने के कारण मेरा परिवार हम दोनों को लगातार परेशान करता था। जिसकी हमने सदर पुलिस थाने में लिखित में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
लतीफ का आरोप है कि मेरे बड़े भाई अब्दुल अजीज ने अपने दोस्त रियाज के साथ मिलकर अंजलि को गोली मारी है। लतीफ ने कहा कि घटना के समय वह दफ्तर में था। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।अचानक किसी का फोन आया कि अंजलि को गोली मारी गई है तो मैं सीधा अस्पताल पहुंचा हूं। अंजलि ने रियाज और अजीज का नाम बताया है। अंजलि के पीठ में गोली लगने से वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गई थी। लतीफ ने कहा कि मेरा परिवार चाहता था कि मैं अंजलि को छोड़ दूं और वापस घर में जाकर रहने लग जाऊं,लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं था।
प्रेम विवाह के बाद से हम दोनों शहर के मुरलीपुरा इलाके में किराये का मकान लेकर रह थे। अंजलि भी एक कंपनी में नौकरी करती थी। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे वह काम पर जाने के लिए घर से निकली तो उस पर हमला किया गया। अंजलि की मां ने अस्पताल में कहा कि मेरी बेटी अपने पति के साथ खुश थी। पुलिस उपायुक्त वंदिता राणा ने बताया कि दोनों ने अंजलि और लतीफ ने जुलाई, 2021 में शादी की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंजिल और लतीफ ने जिन दो लोगों के नाम बताएं हैं, उन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस की जांच में मौके से देसी कट्टे का एक खोल मिला है। पुलिस ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है
