महिला की गला काटकर हत्या, पार्टनर अदला-बदली गैंग के खिलाफ की थी शिकायत

कोट्टयम केरल में पार्टनर अदला-बदली मामले में शिकायतकर्ता 26 वर्षीय महिला की शुक्रवार को गला काटकर हत्या कर दी गई। मामला कोट्टयम जिले का है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह मनारकाडु इलाके में महिला का शव घर में खून से लथपथ पाया गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला अपने पिता के घर पर रह रही थी।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता महिला अपने पति से अलग रह रही थी, जो पार्टनर अदला-बदली के मामले में आरोपी है। वारदात के समय महिला के पिता और भाई काम पर गए थे और बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
मृतक महिला के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि इसी साल जनवरी में पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पार्टनर की अदला-बदली में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में महिला के पति सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था
