20 घंटे बाद मिला महिला का शव, मगरमच्छ ने किया था शिकार
चितौड़गढ़। जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के बिलिया गांव में रविवार दोपहर बेड़च नदी में एक महिला को मगरमच्छ ने शिकार बना लिया। जिसके शव को बचाव कर्मियों की टीम ने 20 घंटे बाद घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर तलाश कर लिया। जानकारी के अनुसार नारायणी पत्नी शांतिलाल भील निवासी बिलिया को रविवार सायं क्षेत्र से निकल रही बेड़च नदी से हाथ पैर धोने के दौरान मगरमच्छ पानी में खींच ले गया। जिस पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच महिला के शव की तलाशी प्रारम्भ की, लेकिन अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिल सका। सोमवार प्रातः एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहंुच सिविल डिफेंस की टीम के साथ कई घंटे नाव की सहायता से तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान नदी के किनारे रिश्तेदारों के अलावा ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। बचाव कर्मियों ने घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर पुठोली नाले के समीप महिला का शव तलाश कर लिया। इस कार्यवाही में एसडीआरएफ उदयपुर टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवान भीमसिंह, तुलसीराम, जब्बरसिंह, बालूराम, जितेन्द्र, महेश कुमार, हरिनारायण, मुकेश कुमार, अनिल तथा जयसिंह ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। वहीं सिविल डिफेंस के हेमंत भोई, कालूराम भोई, राकेश धाकड़, राजकुमार भोई, नारायण भोई आदि भी शामिल रहे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नदी से महिला का शव पूरी तरह से सुरक्षित मिला है। उसके पैर और हाथ पर मगरमच्छ के दांत के निशान मिले है। गंगरार थाना पुलिस ने मृतका का स्थानीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया है।