महिलाओं ने मनाया गणगौर महोत्सव

महिलाओं ने मनाया गणगौर महोत्सव
X


चित्तौड़गढ़। अपनी संस्कृति को संजोकर एक सुसंस्कृत राजस्थान तथा परिष्कृत भारत निर्माण की मुहिम को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट महिला विंग प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ महिला विंग द्वारा गणगौर महोत्सव मनाया गया। अध्यक्ष गोविन्द कंवर ने बताया कि युवा पीढ़ी के संस्कृति से जुड़ाव को बढ़ावा देने एवं लगाव पैदा करवाने के उद्देश्य को लेकर त्यौहारों पर किये जा रहे सांस्कृतिक आयोजनों के चलते महिला विंग द्वारा गणगौर महोत्सव मनाया गया। पहली बार आयोजित इस महोत्सव में ईसर गणगौर की बिंदोली व गणगौर पूजन मुख्य आकर्षण रहा। ढोल बाजों के साथ बिंदोली निकाली, पारम्परिक रूप से ईसर गणगौर की पूजा की गई। कार्यक्रम मंे पार्षद रेणु कंवर, रजनीकंवर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिनका संगठन द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में मंजु कंवर, मिट्ठू कंवर, सरिता कंवर, मीना कंवर, विमलेश कंवर, कृष्णा कंवर, सोनिया कंवर, लक्ष्मी कंवर सहित महिला मंडल की पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई।
 

Next Story