महिलाओं ने धूमधाम से मनाया सावन उत्सव
चित्तौड़गढ़। डायमंड दिवस गु्रप का सावन उत्सव द मानसून फेस्ट बड़ी धूमधाम से स्थानीय रिसोर्ट में मनाया गया। प्रियंका तलेसरा ने बताया कि कार्यक्रम सर्व समाज की महिलाओं के लिये आयोजित किया गया था, जिसमें उदयपुर, कोटा, निम्बाहेड़ा, कपासन से सैकड़ो महिलाओ ने उत्साह के साथ आयोजित प्रतियोगिताओं मंे भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुंवरानी निवृति कुमारी मेवाड़, डॉ शैली पोसवाल, पुलिस निरीक्षक एकता हाड़ा, संगीता कुमारी चौहान, अति विशिष्ठ अतिथि डॉ पुनिता शर्मा, सुनिता शक्तावत, कविता राठौड़, सुनिता सिसोदिया, निर्मला मंचासीन थे। निर्णायक की भूमिका परिधी भटनागर, राजुकमारी चौहान, इंदिरा बल्दवा ने निभाई। इस अवसर पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में नंदनी वागरेचा प्रथम, द्वितीय लक्ष्मी उपाध्याय, तृतीय दिव्या चतुर्वेदी, सामुहिक नृत्य में संगिनी ग्रुप प्रथम, त्रिशा एण्ंड गु्रप द्वितीय व रितु एंड नंदनी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार हरियाली बन्नी में भारती आर्य, जितेंद्र देवड़ा व तनुजा सुहालका, सावन सुंदरी अवार्ड आयुषी शर्मा, दिव्या चतुर्वेदी, अनीता शर्मा व मनीता चुंडावत रहे। लक्की ड्रॉ के विजेता खुशी सुहालका, मीतू जैन, कमला मीणा, चित्रा, निक्की चौहान, रूचिता जैन को मिला। रेंप वॉक मंे सावर क्वीन आयशी शर्मा, प्रथम रनरअप अनिता शर्मा व द्वितीय रनरअप मनीता चुंडावत रही।