महिला आईटीआई भीलवाडा में दीक्षान्त समारोह एवं विश्वकर्मा जयन्ती मनाई

महिला आईटीआई भीलवाडा में दीक्षान्त समारोह एवं विश्वकर्मा जयन्ती मनाई
X

भीलवाड़ा । राजकीय महिला आईटीआई भीलवाडा में शनिवार को विश्वकर्मा जयन्ती एवं दीक्षान्त समारोह 2021-22 का आयोजन प्रथम बार किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी उद्योगपति एवं संस्थान की प्रबन्धन समिति के सदस्य गण श्री गोविन्द प्रसाद सोडानी तथा विशिष्ठ अतिथी  राजकुमार बम्ब एवं संजय पेडीवाल थे । संस्थान की अधीक्षक श्रीमति आशा दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्थान में  विभागीय निर्देशानुसार विश्वकर्मा जयन्ती महोत्सव एवं दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात् संस्थान स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सत्र 2021-22 की राष्ट्रीय व्यवसायिक परीक्षा में प्रथम / द्वितीय / तृतीय स्थान पर सफल हुई प्रशिक्षणार्थियों को मोमेन्टो एवं राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किये गये । संस्थान से सत्र 2021-22 के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली यशोदा सेन, हेमलता वैष्णव द्वितीय स्थान पर सुमन रेगर, फिरदौस बानो तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आशिता तिवारी, नंदकंवर राठौड परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई एवं मुख्य अतिथि गोविन्द प्रसाद सोडानी द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की जीवनी पर उत्साहवर्धक जानकारी छात्राओं को प्रदान की गई तथा कार्यक्रम में संस्थान की अधीक्षक श्रीमति आशा दुबे द्वारा संस्थान में संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण की महत्वता एवं जानकारी दी गई तथा आगामी वर्षो में संस्थान में नये 04 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू होने की जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि गत वर्ष संस्थान के सभी व्यवसायों में परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति रचना अग्रवाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया तथा अन्त में श्रीमति आशा दुबे अधीक्षक द्वारा सभी अतिथियों एवं परिजनों का आभार व्यक्त किया गया ।

Next Story