दुपहिया वाहन लाइसेंस बनाने वाली महिला वाहन चालकों मिलेंगे नि:शुल्क हेलमेट

दुपहिया वाहन लाइसेंस बनाने वाली महिला वाहन चालकों मिलेंगे नि:शुल्क हेलमेट
X


राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला वाहन चालकों के लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने अनूठी पहल की है। परिवहन आयुक्त डॉ मनीषा अरोड़ा ने आदेश जारी किया है कि महिला दिवस पर समस्त परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए केवल महिला आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया जायेगा।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि इस हेतु महिला आवेदक द्वारा ड्राइविंग टेस्ट हेतु परिवहन कार्यालय में सुबह से शाम तक कभी भी उपस्थित हो सकती हैं उनका अपॉइंटमेंट ऑन द स्पॉट कराया जाएगा। परिवहन अधिकारी इस हेतु आवेदकों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ड्राइविंग के लिये महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट हेतु महिला आवेदकों का स्थायी रूप से पोर्टल पर प्रतिदिन स्लॉट आरक्षित किया जाएगा जिससे कि महिला आवेदकों को टेस्ट एवं री-टेस्ट के लिए लंबी अवधि तक इंतज़ार नहीं करना होगा। इस संबंध में सारथी पोर्टल पर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

इसके साथ ही दुपहिया वाहन के ड्राइविंग टेस्ट उत्तीर्ण करने वाली प्रत्येक महिला चालक को विभाग द्वारा निःशुल्क हेलमेट दिया जायेगा। स्वरोजगार हेतु रिक्शा, टैक्सी व दुपहिया महिला चालकों को विभाग द्वारा राज्य के अजमेर एवं रेलमगरा, राजसमंद में स्थापित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जायेगा। इस संबंध में भी विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Next Story