विभिन्न जिलों की महिलाओं ने लगाई 71 स्टॉल
Darpan Paliwal नाथद्वारा। नाथद्वारा तेरापंथ महिला मंडल द्वारा शहर के भंडारी वाटिका में रविवार को एक दिवसीय श्रीउत्सव एक कदम स्वावलंबन की ओर थीम के तहत प्रदर्शनी लगाई गई। महिलाओं ने प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के 71 स्टॉल लगाए गए। उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों से आई जैन समाज की महिलाओ ने खरीददारी की। प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शुरु हुई। कार्यक्रम संयोजिका कनक सामोता ने बताया कि नाथद्वारा तेरापंथ महिला मंडल द्वारा एक दिवसीय एग्जीबिशन में 71 स्टाल लगाई गई, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओ को सशक्त करना और उन्हें आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल नाथद्वारा की अध्यक्ष मंजू पोरवाल व मंत्री सविता कोठारी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय प्रभारी नीना कावड़िया, श्रीउत्सव संयोजिका मनाली चोरड़िया, सकल जैन समाज अध्यक्ष ईश्वर सिंह सामोता, नगरपालिका चेयरमैन मनीष राठी, क्षेत्रीय प्रभारी उषा सिसोदिया की विशेष गरिमामय उपस्थिति और काजल मुथा, कनक सामोता और पियूषा कोठारी के संयोजन में हुई। कनक सामोता ने बताया कि प्रदर्शनी की शुरुआत में सुबह कपड़े और गर्मी से जुड़ी स्टालों पर भीड़ रही वही दोपहर में खाने पीने की स्टालों पर भीड़ देखी गई, प्रदर्शनी में भाग लेने आए लोगों ने विभिन्न जिलों के खान-पान को टेस्ट किया और चटपटे व्यंजनों के चटकारे लगाएं, शाम बाद प्रदर्शनी में स्थानीय लोगों की भीड़ पहुंची, जिससे स्टालों पर जमकर खरीदारी हुई। 22 नंबर स्टॉल स्मार्ट साड़ी सेन्टर से इंद्रा ने बताया की सकल जैन समाज का अच्छा प्रयास रहा । इस आयोजन से महिलाओं में एक नई चेतना जागृत हुई है और सभी समाज में नारी शक्ति को सशक्त और स्वालंबन के लिए प्रयास करना चाहिए।
इस एग्जीबिशन में नाथद्वारा, कांकरोली, राजनगर, उदयपुर, भीलवाड़ा सहित कई शहर से महिलाओ ने तरह तरह के व्यंजनों सहित कपड़ो की स्टॉल लगाई । इस दौरान जैन समाज के सभी पंथों के महिला पुरुष मौजूद थे।