प्रदेश में महिला उत्पीड़न व बढता अत्याचार असनीय-दीया कुमारी

प्रदेश में महिला उत्पीड़न व बढता अत्याचार असनीय-दीया कुमारी
X


चित्तौड़गढ़। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर सोमवार प्रातः एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा का रूट मैप बताते हुए कहा कि जहां-जहां यह परिवर्तन यात्रा पहुंची है वहां पर जनता में अपार उत्साह व संकल्प यात्रा के प्रति समर्थन देखने को मिल रहा है। कांग्रेस की गहलोत सरकार पर राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि में एक महिला हूं और मुझे राजस्थान में डर लगता है। राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं देखते हुऐ रात तो बहुत दूर की बात है, दिन में भी निकलने से डर लगता है। मुझे अपने आप को राजस्थान की नागरिक कहते हुए भी शर्म आती है। राजस्थान आज अपराधों में नंबर वन है बलात्कार में नंबर वन है ये में नहीं एनसीबी के आंकड़े बता रहे हैं। राजस्थान में आज सबसे ज्यादा मंहगाई है, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है, सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, यहां पेट्रोल-डीजल पूरे भारत में सबसे मंहगा है। बिजली की दरें सबसे ज्यादा राजस्थान में है। मुख्यमंत्री गहलोत बताएं कि उन्होंने ऐसा कौन सा कार्य किया है जिस पर राजस्थान गर्व कर सकें। गहलोत की जादूगरी और जादू की छड़ी अब चलने वाली नहीं है। राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है कि राजस्थान में बहुत बड़ा बदलाव लाना है, भाजपा प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीट जीत ले तो भी कोई बड़ी बात नहीं होगी। राजस्थान की जनता ने भी सोच लिया है कि परिवर्तन लाना है। कांग्रेस गठबंधन सनातन धर्म को लेकर जिस तरह की बातें कहती हैं। ये लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे है। हमारे भारत में रहते हैं और ऐसी बातें बोलने वाली धर्म विरोधी, देश विरोधी तुष्टिकरण करने वाली पार्टियों से कांग्रेस गठबंधन कर रही है। कन्हैया हत्याकांड के बारे बोलते हुए कहा कि उनकी हत्याकांड की जांच में गहलोत सरकार द्वारा ढिलाई बरती गई जिसकी वजह से एक आरोपी बरी हो गया। जयपुर बम ब्लास्ट में सही तरीके से पैरवी नहीं होने के कारण बम ब्लास्ट के आरोपी भी बरी हो गए। पूर्व मंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझ पर हत्या और राष्ट्रद्रोह का गलत आरोप लगाकर विधानसभा से निलंबित करवाया गया। विधायक दिलावर ने कहा कि उन्होंने किसी की हत्या नहीं की है। इसके बाद भी कांग्रेस के एक प्रदेश मंत्री से उनके खिलाफ 302 का मुकदमा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने को खाली कर करोड़ों का भ्रष्टाचार कर रही गहलोत सरकार के ही विधायक ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार लगातार भ्रष्टाचार कर रही है। केंद्र से आ रहे राशन को 8 महीने से बंद करवाकर अन्नपूर्णा किट का ड्रामा कर रही है। किट में मिर्च पाउडर, तेल सबकी क्वालिटी खराब है। मुफ्त में सब कुछ देने का नाटक कर रही है। मोबाइल भी फ्री में महिलाओं को दिया जा रहा है लेकिन यह वह मोबाइल है जो कंपनी रिजेक्ट कर चुकी है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, कविराज सेठी, रघु शर्मा, सुधीर जैन, पारस जैन, मनोज पारीक, रणजीत सिंह भाटी, बद्रीलाल जाट, हर्षवर्धन सिंह, गौरव त्यागी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

Next Story