महिलाओं ने फागोत्सव किया आयोजन

महिलाओं ने फागोत्सव किया आयोजन
X


चित्तौड़गढ़। जिले में इस समय जगह जगह फाग का आयोजन किया जा रहा है, जिसके क्रम में स्थानीय गांधीनगर सेक्टर 5 में गुरूवार को फाग का आयोजन किया गया जिसमें क्षैत्र की महिलाओं द्वारा बढ़ चढ कर हिस्सा लिया गया। निमिषा गट्टानी ने बताया कि भगवान राधा कृष्ण का रूप धर कर महिलाओं ने पूरा आंनन्द लिया, जिसमें विमला गट्टानी, चन्द्र कांता, सरोज शर्मा, मीना पांड्या, मीना शर्मा, विमला शर्मा, विजयलक्ष्मी राठौड़, उषा सोनी, मंजू सोनी, कमला मेवाड़ा, कमला कोहली, रामु बाई, आरती, सुमित्रा मीणा, भारती, कैलाश कंवर, ममता, शकुंतला लौहार, डिंपल, वंदना जोशी, रेखा तेली, कविता मीणा, मोनिका सोनी सहित अन्य महिलाएॅ मौजूद रही।   
 

Next Story