रस्साकस्सी प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाया दमखम

रस्साकस्सी प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाया दमखम
X


चितौड़गढ़। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की मेजबानी में चित्तौड़गढ़ विधानसभा खेल महाकुंभ का भव्य आयोजन शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रवीण सिंह राठौड़ ने बताया कि खेलांे के तीसरे दिन सोमवार सांयकाल देर रात्री तक क्रिकेेट, कबड्डी, वॉलीबाल व रस्साकस्सी के मेच आयोजित किये जाते रहे। दुधिया रोशनी में आयोजित मेचो के दौरान खिलाड़ियो का उत्साह देखते ही बनता था। महिलाओ की रस्साकस्सी में घोसुण्डा महिला मण्डल की अध्यक्ष रोशन अहीर के नेतृत्व में ग्राम रामाखेड़ा की टीम में तीन सगी बहने कैलाशी कुमावत, रतनी कुमावत व प्रेम कुमावत अपनी टीम को जिताने के लिये जोर आजमाईश करती रही। उन्होंने खेल महाकुंभ में खुशी जाहिर करते हुए बताया कि तीनो बहने पहली बार गांव से बाहर किसी प्रतियोगिता में शामिल हुई है। यहां आकर उन्हे पता चला की खेलो में भी आगे बढ़ने के इतने अवसर मिलते है, अब वे प्रतिदिन स्वयं तो खेल को अपने जीवन में अपनाएगी साथ ही गांव की लडकियों एवं महिलाओ को खेल के प्रति प्रेरित करेंगी। राजस्थान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सुमीत्रा जाट ने विधायक खेल महाकुंभ में प्रत्येक मैदान में जाकर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका होसला बढ़ाया। उन्होने खेल महाकुंभ की व्यवस्थाओ की तारीफ करते हुए कहां कि ऐसे आयोजन होते रहने से प्रतिभाओ को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगें। खेल महाकंुंभ में मंच पर विभिन्न समाजों, क्लबो व संस्थाओ के पदाधिकारियो का जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ व पूर्व सभापति सुशील शर्मा की उपस्थिति में अभिनंदन किया गया।
 

Next Story