राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग में जीते पांच पदक

राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग में जीते पांच पदक
X


चित्तौड़गढ़। धौलपुर में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय सब जुनियर व जुनियर पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ कुल 5 पदक जीते। सचिव रवि बैरागी के अनुसार जुनियर वर्ग में शिवानी कुमावत ने स्वर्ण पदक, ट्विंकल कुमावत ने रजत पदक, सब जुनियर वर्ग में सौरभ सिंधी ने स्वर्ण पदक के साथ स्कॉट एवं डेडलिफ्ट में कीर्तिमान बनाया। सब जुनियर में दिव्या कुमावत एवं चंचल कीर ने रजत पदक जीता। जिला पॉवर लिफ्ंिटग के मुख्य संरक्षक एवं विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने जीते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं होने वाले नेशनल चैम्पियनशिप की शुभकामनाएँ दी। टीम मैनेजर सुरभी वैष्णव व रणजीत कुमार राय के निर्देशन में धौलपुर एवं अलवर में मेडल जीते हुए खिलाड़ी 6 से 11 जून को रांची में होने वाले नेशनल पॉवर लिफ्ंिटग चैम्पियनशिप मे भाग लेंगे। मुकेश नाहटा, रवि विराणी, दीलीप कुमार टेलर ने सभी विजेता को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

Next Story