प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने व अधिवक्ता की हत्या के विरोध में न्यायालय में कार्य बहिष्कार

प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने व अधिवक्ता की हत्या के विरोध में न्यायालय में कार्य बहिष्कार
X


चित्तौड़गढ़। जोधपुर में राजस्थान बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता जुगराज चैहान की हत्या पर दूसरे दिन मंगलवार को भी जिला अभिभाषक संस्थान ने न्यायिक कार्य स्थगित रखा तथा अभी तक हत्यारों के विरूद्व कोई कार्यवाही नही होने से अभिभाषक संस्थान के सदस्यों ने आक्रोश प्रकट करते हुए विभिन्न न्यायालयों मंे उपस्थित नही रहते हुए विरोध किया। अधिवक्ताओं द्वारा कार्य स्थगित कर न्यायालयों का बहिष्कार किया गया तथा न्यायालय परिसर में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागु करने की मांग की तथा अधिवक्ता जुगराज चैहान के हत्यारों को गिरफ्तार करने हेतु नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र पारित करने तथा पीडित परिवार को उचित सहायता व सुरक्षा देने की मांग की।  इस दौरान अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सुखवाल, अमित कोली, कुलदीप सुहालका, गोपाल सालवी, लक्ष्मीलाल पोखरना, बसंतीलाल पोखरना, सत्यनारायण ईनाणी, किशनलाल अहीर, इसरार अहमद, कृष्णगोपाल मालू, खुमराज कुमावत, चांदमल गर्ग, भगवतसिंह गिलुण्डिया, सूर्यपाल सिंह सोलंकी, प्रदीप काबरा, मुबारिक हुसैन, अजय विक्रम बादल, बद्रीगिरी गोस्वामी, श्याम शर्मा, शंकर पुरी गोस्वामी, पंकज चैधरी, खुमानसिंह, नरेन्द्र योगी, जगदीश जोशी, विजय कुमार पुरोहित, पूरणमल मेनारिया, पंकज टेलर, ललित लढ्ढा, लोकेन्द्रसिंह राणावत, बच्चुसिंह गुर्जर, रतन कुमावत, भारतभूषण प्रधान, आदित्यराय चैधरी, अम्बालाल ओड, विजय कुमार पुरोहित, दीपक शर्मा, नरेन्द्र नाथ योगी, अकबर हुसैन, बगदीराम धाकड, आशीष गोस्वामी, लोकेश मीणा, गिरिश दीक्षित, संदीप सेठिया, तनवीर खान, पवन व्यास, कमल प्रजापत, निखिल काबरा, योगेश काबरा, कैलाश खिंची, इलियास खान, रश्मि जैन, सृष्टि गर्ग, राखी राव, गुड्डी कुमारी कुमावत, रेखा कुमावत, आदि उपस्थित रहे।
 

Next Story