पशु मित्रों से कार्य कराया जा रहा है, परंतु वेतन नहीं दिया जा रहा है, ज्ञापन दिया

पशु मित्रों  से कार्य कराया जा रहा है, परंतु वेतन नहीं दिया जा रहा है, ज्ञापन दिया
X

भीलवाड़ ।

भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी को पशु मित्र संघर्ष यूनियन के द्वारा विधायक कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। इन सभी ने मांग रखी कि बजट घोषणा 2023-24 के बिंदु संख्या 185 की पालना में पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में 5000 पशु मित्रों का चयन कर नियुक्ति दी गई थी। परंतु पशुपालन विभाग द्वारा पशु मित्रों का मासिक वेतन अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है, जो कि न्याय संगत नहीं है। विभाग द्वारा पशु मित्रों को कार्यभार दिया जा रहा है, परंतु वेतन नहीं दिया जा रहा है।  यह पशु मित्रों के साथ अन्याय है।

 

    मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि पशु मित्रों ने उनका मासिक वेतन निर्धारित करवाकर विधायक से अनुरोध किया कि पशु मित्रों को राहत प्रदान कराई जाये। इस विषय को विधायक कोठारी  ने बहुत ही गंभीरता के साथ सुना व समझा।  कोठारी ने उन्हें आस्वस्त किया कि हम अतिशीघ्र समाधान करने का प्रयत्न करेंगे।  ज्ञापन में कुलदीप खारोल, निखिल जोशी, देवराज सिंह पवार, दुर्गेश शर्मा, गोपाल खारोल, संजय रेगर, श्रवण सिंह, नारायण, सुभाष इत्यादि के साथ यूनियन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story