20 हजार 324 गांवों में 48.80 लाख जल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी

20 हजार 324 गांवों में 48.80 लाख जल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी

 

जयपुर  राजस्थान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन जेजेएम के तहत वृहद पेयजल परियोजनाओं के माध्यम से 22 हजार 771 गांवों में 55.33 लाख जल संबंधों तथा लघु परियोजनाओं के माध्यम से 16 हजार 482 गांवों में 39.75 लाख जल संबंधों की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई हैं।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता डा सुबोध अग्रवाल ने आज यहां सचिवालय स्थित अपने कक्ष में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक राजस्थान में 27 प्रतिशत कनेक्शन हो चुके हैं और बुधवार को एक दिन में 3400 से अधिक कनेक्शन किए गए हैं। आने वाले दिनों में जेजेएम के तहत प्रतिदिन होने वाले ष्हर घर जल कनेक्शनष् की संख्या बढ़कर दुगुनी हो जाएगी

Read MoreRead Less
Next Story