भारतीय जैन संघटना के तत्वाधान में जिले के दूसरे तालाब में कार्य शुरू
चितौड़गढ़। भारतीय जैन संघटना ने जिले के ग्राम बावलास के तालाब में गहरीकरण का कार्य शुरू किया है। राजस्थान के 15 जिलों में से चित्तौड़गढ़ जिले में भी तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ के दूसरे तालाब में कार्य शुरू किया गया। ज्ञानसागर जैन ने बताया कि भारतीय जैन संघटना, भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए गए एम ओ यू के अंतर्गत पूर्व में सिरोड़ी ग्राम बड़ोदिया पंचायत के अंतर्गत तालाब का कार्य 20 मई को शुरू किया गया था। इस तालाब से करीब 10 हजार ट्रिप मिट्टी किसानों के खेतों में निशुल्क पहुंचाई जा चुकी है जिससे किसान के खेत उपजाऊ होंगे। आरके अग्रवाल द्वारा चिन्हित 20 तालाबों में से दूसरे तालाब का कार्य शुरू कराया गया। नोडल अधिकारी राजकुमार शर्मा के निर्देश और मार्गदर्शन में ग्राम बावलास में तालाब गहरीकरण का कार्य शुरू किया गया। राजकुमार बज ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए राजस्थान के वाटर प्रोग्राम हेड राज बाफना ने होने वाले लाभ से अवगत कराया। कार्यक्रम में विपिन नाहर, कमलेश चंडालिया, दिलीप सोगानी, विशेष कुमार गर्ग, उम्मेद जैन, तुषार सुराणा, भूपेश फत्तावत, राजू खटीक, गिरिराज राठौड़, प्रधानाध्यापक प्रहलाद शर्मा, नारायण शर्मा, रामचंद्र, रतन अहीर, नारू अहीर, सूरज शर्मा, सुरेश शर्मा, प्रभुलाल सुवालका, मदनलाल, रतन नायक, राजू वैष्णव, रतन बेरवा, राजू, देवी लाल बेरवा, गोपाल सेन, भेरू नायक, ओम पोरवाल सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।