आमेट में 2178 कार्यों पर 42.91 करोड़ वार्षिक योजना के तहत होगे कार्य - जितेन्द्र सिंह राजावत
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले की आमेट पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक का आयोजन प्रधान श्रीमती अणछी देवी गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया । बैठक में विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत द्वारा वर्ष 2024-25 की मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत किया गया जिसमें पंचायत समिति आमेट की 20 ग्राम पंचायत के कुल कार्य 2178 एवं राशि 42.91 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी चौधरी द्वारा सभी विभागों से प्रगति की जानकारी लेकर सभी स्वीकृत कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए एवं बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। बैठक में जिला परिषद सदस्य श्री समुद्र सिंह चुंडावत द्वारा पीएचडी विभाग के अधिकारियों के द्वारा बैठक में संतोषप्रद पर जवाब नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं सरपंच गंगा सिंह चुंडावत सेलागुड़ा द्वारा ग्राम खारा में विद्युत लाइन प्रारंभ करने पर बिजली विभाग के अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । सरपंच गलवा एवं झौर द्वारा बिजली विभाग के लाइनमेनों द्वारा ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने की बैठक में शिकायत की गई जिसमें विभाग के सहायक अभियंता नितेश लोधा द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई करने की बात कही गई। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश मीणा द्वारा विभाग की स्वीकृत रोडों की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में चिकित्सा विभाग के डॉक्टर सरीन वर्मा द्वारा आयुष्मान कार्ड की प्रगति से अवगत करवाया गया एवं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि जो भी वंचित है उनके आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सहयोग प्रदान करावे। बैठक में जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी प्रधान अणछी देवी गुर्जर प्रधान, सज्जन सिंह सोलंकी उप प्रधान ,जिला परिषद सदस्य समुद्र सिंह चुंडावत, पंचायत समिति सदस्य गणेश लाल कुमावत, ज्ञानेंद्र सिंह चुंडावत, गोपी लाल लोहार, नारायण लाल, बलाई, सरपंच रतन सिंह चारण, ललित रेगर, रामलाल गुर्जर, गंगा सिंह चुंडावत, सुखलाल गुर्जर , नारायण लाल गुर्जर शिवचरण सिंह ,नरेंद्र सिंह चुंडावत ,नरेंद्र सोनी बबरी सिंह रावत, विकास अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह राजावत, तहसीलदार देवाराम भील समाजसेवी माधव लाल चौधरी हजारीलाल गुर्जर , सहायक विकास अधिकारी घनश्याम सिंह राव, उगराज सिंह, प्रदीप बटवाल, अभिषेक शर्मा, हेमराज , नर्मदा कुंवर सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।