मार्बल फैक्ट्री में करंट लगने से श्रमिक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा
चितौड़गढ़। चंदेरिया थानांतर्गत शुक्रवार मार्बल फैक्ट्री मंे करंट की चपेट मंे आने से श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिकों ने मृतक की मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। चंदेरिया क्षेत्र में स्थित मार्बल मंडी मंे स्थित सांवरिया मार्बल में काम करते समय पप्पू पिता जगन्नाथ गिरी की करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने मृतक के मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर उपाधीक्षक बुद्धराज, चंदेरिया थानाधिकारी कैलाश खटीक, सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा मय जाप्ता मौके पर पहुंुंच लोगों को समझाईश के प्रयास करने के साथ ही शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां भी श्रमिकों ने पहुंच मुआवजे के रूप में फैक्ट्री प्रबंधक से 15 लाख की राशि मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। चिकित्सालय में प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आवेश में आकर गलत बात करने पर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा को गुस्सा आ गया जो ग्रामीणों पर भड़क गये, कुछ देर के लिये माहौल फिर से गरमा गया, लेकिन आलाधिकारियों व ग्रामीणों की समझाईश के बाद मामला शांत हो गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईश के बाद 12 लाख 75 हजार की मुआवजा राशि पर सहमति बनने के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया।