प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से कामगारो को मिली महत्वपूर्ण सोगात-आक्या

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से कामगारो को मिली महत्वपूर्ण सोगात-आक्या
X


चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 वर्षाे के कार्यकाल में देशवासियो को अनेको सोगाते देते हुए नये भारत का निर्माण किया है। आज देश के आम आदमी की औसत आमदनी में वृद्धी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा के हुनर को सम्मान देते हुए देश के कामगारो के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आरम्भ की है। इस योजना से लाभार्थियो को 3 लाख रूपये तक का ऋण बिना गारंटी तथा 15 हजार तक का टूलकिट उपलब्ध कराया जाएगा जिससे छोटे कामगारो बुनकरो, शिल्पकारो, लौहारो व पारंपरिक कारीगरो को अपने व्यवसाय आरंभ करने में मदद मिलेगी। विधायक आक्या ग्राम पंचायत बड़ोदिया में विधायक मद व अन्य मद से निर्मित सवा दो करोड़ के विकास कार्याे के लोकार्पण अवसर पर जनसमूदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहां कि प्रदेश की गहलोत सरकार झूठ का पुलिंदा है, जनता से जो झूठे वादे कर कांग्रेस सरकार में आई थी वह पूरे करने में कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल रही है। लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक आक्या ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़ोदिया क्षैत्र में 612 परिवारो को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित किया गया, 26 लाख की लागत से 28 गरीब परिवारो के प्रधानमंत्री आवास योजना में रहने का आशियाना निर्मित कराया गया। इसी क्रम में ग्राम बड़ोदिया, चौगावड़ी, माल की चौगावड़ी व सिरोड़ी में डीएमएफटी में 65 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 17 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराये गये। 14 लाख की लागत से 4 खुला बरामदा निर्माण व 22 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्याे सहित कुल सवा दो करोड़ की राशि के कार्याे के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता बद्रीलाल जाट, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मणसिंह खोर, दिनेश शर्मा, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीण सिंह राठौड़, शिवराजसिंह, लाला गुर्जर, मदन रेगर, कैलाश जाट, लक्ष्मण सिंह, शंकरदास, शंभुलाल अहीर थे। इस अवसर पर जगदीश जाट, बालु जटिया, राधेश्याम माली, भगवान तेली, दुर्गेश जोशी, किशन गुर्जर, सुरेश कुमावत, राजु सेन, भेरूलाल माली, सुरेश जाट, राजु सुखवाल, नारू जाट, नारायण सुखवाल, रामशंकर सेन, अम्बालाल माली, नटवर सुथार, सम्पतसिंह, नारायण सिंह, बालकिशन पुर्बिया, जयदीप सोनी, रतनसिंह, रतन जाट, खुराज माली, गोपाल सुथार, नारायण पुर्बिया, हेमराज माली, मदन पुर्बिया, भेरू लौहार, भगवान गुर्जर, रामलाल जाट, सत्यनारायण गिरी, लेहरू गुर्जर, रतन सुखवाल सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
 

Next Story