ग्राम पंचायत रोलाहेड़ा में 2 करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण

ग्राम पंचायत रोलाहेड़ा में 2 करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण
X


चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्रवासियो के स्नेह व आशीर्वाद से अधिक से अधिक जनहित के काम करने की शक्ति व प्रेरणा मिलती है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ग्राम पंचायत रोलाहेड़ा में 2 करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्याे के लोकार्पण अवसर पर बड़़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहां कि ग्राम पंचायत रोलाहेड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना में 46 लाख की राशि से 45 गरीब परिवारों के पक्के आवास तैयार कर उन्हें लाभान्वित किया गया। गौरवपथ में 50 लाख की लागत से सम्पूर्ण ग्राम में सड़क निर्माण कार्य कराये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 745 परिवारों को लाभान्वित किया गया है। डीएमएफटी फण्ड से ग्राम में 15 लाख रूपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 12 लाख की लागत से विद्यालय विकास कार्य, 45 लाख रूपये की लागत से टंकी, पाईप लाईन व पेयजल निर्माण कार्य के साथ ही 25 लाख रूपये की लागत के अन्य विकास कार्य कराये गये है। विधायक व अन्य मद से विकास कार्याे के तहत ग्राम पंचायत रोलाहेड़ा क्षैत्र के ग्राम रोलाहेड़ा, पारोली, नयाखेड़ा में 33 लाख रूपये की लागत के 7 सामुदायिक भवन, 23 लाख के 19 ट्यूबवैल, हैण्डपंप, पाईपलाईन व अन्य कार्य, 52 लाख की लागत के 14 सड़क निर्माण कार्य, 25 लाख की लागत से 3 नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्याे सहित कुल 2़ करोड़ की राशि के कार्याे के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट ने की, विशिष्ट अतिथि सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, दिनेश शर्मा, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह राठौड,  गोवर्धन सालवी, गिरधरसिंह, शिवराजसिंह, लाला गुर्जर, मदन रेगर थे। इस अवसर पर लक्ष्मण जाट, हरिकिशन जाट, सत्यनारायण गाडरी, मनोज तेली, नर्बदा जाट, लालीदेवी ढोली, शांतीलाल रेगर, नारायण गौड़, सुशीला भील, लता जाट, रामेश्वर पुर्बिया, जमनालाल रेगर, नारायण जाट, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष किशन जाट, राजु सुखवाल, रतन सुखवाल, महिपालसिंह, घीसु भोई, शंकरदास वैष्णव, पीरूलाल रेगर, राजु गाडरी, लोकेश रेगर, चेतन रेगर, किशन गाडरी, गोविन्द रेगर, संतोष देवी, लेहरू पुर्बिया, शम्भू पुर्बिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

Next Story