पालका में तीन करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण

पालका में तीन करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण
X


चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियो को अनेको सोगाते दी है। उनके नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। चित्तौडगढ़ के लिये मंगलवार का दिन ऐतिहासिक है जब प्रधानमंत्री मोदी चित्तौडगढ़ की पावन धरा सांवलियाजी से 7 हजार करोड़ से अधिक के विकास की सोगाते दी। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत पालका में विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित तीन करोड़ के विकास कार्याे के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि पालका में सर्वाधिक विकास कार्य उनके कार्यकाल मे हुए है। इससे पूर्व पालका ग्राम में पहुंचते ही विधायक आक्या का ग्रामीणो द्वारा बेण्ड बाजो के साथ स्वागत करते हुए जेसीबी से फुल वर्षा की गई। तत्पश्चात जुलुस के रूप में विधायक को समारोह स्थल तक ले जाया गया। विधायक आक्या ने बताया कि ग्राम पंचायत पालका क्षैत्र के ग्राम पालका, जयसिंहपुरा, सुवावा व सियालिया में डीएमएफटी मद से 50 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 30 लाख की लागत से जल व्यवस्था के कार्य, 45 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार 28 लाख की लागत से 5 सामुदायिक भवन निर्माण, 40 लाख की लागत से 8 सड़क व नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्याे सहित कुल तीन करोड़ की राशि के कार्याे के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर तथा विशिष्ट अतिथि बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह, कैलाश जाट, रामेश्वरलाल धाकड़, मथरालाल जाट, छोटु धाकड़, बगदीराम धाकड व शंकरलाल धाकड़ थे। इस अवसर पर धापु बाई, कन्हैयालाल धाकड़, टोनुसिंह सुवावा, किशनलाल धाकड़, रतनलाल धाकड़, गोपाललाल, गंगाराम, रतन भंवर सिंह, उदयराम, नाथुसिंह, भेरूलाल कुमावत, भेरूलाल धाकड़, धनराज सुथार, सम्पत शर्मा, कालुलाल धाकड़, भेेरूलाल धाकड़, कालु कम्पनी, ओमप्रकाश रेगर, राजु सालवी, राधेश्याम धाकड़, शांतिलाल धाकड़, नाथुसिंह, रामेश्वरलाल धाकड़ सुवावा, फतेहलाल, सोनु धाकड़ सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
 

Next Story