शम्भुपुरा में 5 करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण

चित्तौड़गढ़। ग्राम पचंायत क्षैत्र शम्भुपुरा में हुए अधिकांश विकास कार्य भाजपा की सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए है। आने वाले समय में इन विकास कार्याे में ओर अधिक वृद्धि होगी। वर्तमान में जिस प्रकार प्रदेश में अराजकता का माहौल है। भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंचने से आमजन का जीना दुभर हो गया है। प्रदेश की जनता ने भी इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावो में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ग्राम पंचायत शम्भुपुरा में 5 करोड़ के विकास कार्याे के लोकार्पण अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक व अतिथियो द्वारा ग्राम पंचायत व सीएसआर मद से गांव में 15 लाख की लागत से निर्मित रोडलाईट, 20 लाख की लागत से शमशान विकास कार्याे, 22 लाख की लागत से विद्यालय में कक्षा कक्ष व अन्य निर्माण कार्याे, डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्याे, 20 लाख की लागत से पेयजल कार्याे, 40 लाख की लागत से सामुदायिक भवनो, 50 लाख की लागत से निर्मित स्टेडियम निर्माण कार्य के साथ ही कुल 5 करोड़ के कार्याे का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि रतन डांगी, भंवरसिंह खरड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह राठौड, अजय चौधरी, कैलाश गुर्जर, लीला शंकर सिंह, हरिसिंह जाट, बीनू मेघवाल तथा पंचायत समिति सदस्य माया भील थे। इस अवसर पर निलेश गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, गोपाल जाट, समुंद्र सिह जाट, अशोक सिंह, श्यामलाल शर्मा, मोहनसिंह जाट, भैरूगिरी, गोपाल गिरी, योगेश जाट, बलराम सुथार, चतुर्भुज कल, बाबुलाल डांगी, रामचंद्र डांगी, बंशीलाल डांगी, गौरीलाल जाट, मानसिंह जाट, कमल चौधरी, मुकेश सुथार, रवि सुथार, डालचंद डांगी, राधेश्याम जोशी, बालुराम जाट, राजु नायक, अनिल आगाल, शिवशंकर मेनारिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।