सुखवाड़ा में पांच करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत सुखवाड़ा में विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित पांच करोड़ की राशि के विकास कार्याे का लोकार्पण विधायक चंद्रभानंिसह आक्या ने किया। विधायक आक्या के ग्राम सुखवाड़ा पहुचने पर ग्रामीणो ने उन्हे फुल मालाओ से लाद दिया। विधायक आक्या ने सम्पूर्ण ग्राम का पैदल ही भ्रमण कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान लोगो का हुजुम जुलुस के रूप में विधायक के साथ चल रहा था, लोग अपने घरो से फुल बरसा रहे थे व महिलाएंे मंगल गीत गाती चल रही थी। समारोह स्थल पर विधायक आक्या ने अपने सम्बोधन में कहां कि विधानसभा के लोगो का उन्हे जो अनवरत स्नेह मिलता है जिससे उन्हे ओर बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। विधायक आक्या ने बताया कि सुखवाड़ा, पंचदेवला, सरलाई, वजीरगंज व धरोल में डीएमएफटी मद से 50 लाख की लागत से खेल मिनी ऑडिटोरियम, 80 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, एक करोड़ 20 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार 50 लाख की लागत से 11 सामुदायिक भवन, 7 लाख की लागत से जल व्यवस्था के कार्य, 47 लाख की लागत से 13 सड़क व नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्याे सहित कुल पांच करोड़ की राशि के कार्याे के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता पवन आचार्य तथा विशिष्ट अतिथि तेजपाल रेगर, चतुर्भुज रेगर, देवीलाल धाकड़, सुरेश जैन, गोटु सुथार, रतनलाल धाकड़, कन्हैयालाल तुसावड़ा, विमल धाकड़, अनिता भील, जमना देवी गाडरी व मोहन धाकड़ थे। इस अवसर पर बाबरचंद धाकड़, रतनलाल गाडरी, रामनिवास धाकड़, चतुर्भुज धाकड़, राजकुमार सुखवाल, कुलदीपसिंह, हिरालाल धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, फजल मोहम्मद, डालचंद कुमावत, नाथुसिंह धरोल, मुकेश पालीवाल, शंकर जाट, राजेश जागेटिया, हरीश सामरिया, अनिल धाकड़, शोकिन धाकड़, शम्भुलाल साहु सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।