नारेला में एक करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत नारेला में एक करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्याे के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किये। इस अवसर पर उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत नारेला में प्रधानमंत्री आवास योजना में 30 लाख की राशि से 36 परिवारों के पक्के आवास तैयार कर लाभान्वित करने के साथ ही अमृत भारत योजना में किसानो को साढ़े 37 लाख राशि के लोन उपलब्ध कराये, डीएमएफटी में 15 लाख की लागत से सड़क निर्माण, 10 लाख की लागत से विद्यालयो में विकास कार्य, गौरवपथ में 50 लाख रूपये की लागत से सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण, नारेला, काठोड़िया, सिसोदियो का सांवता, चतरपुरा, मजरा नारेला, गोपालपुरा में 24 लाख रूपये की लागत के 7 सामुदायिक भवन, 26 लाख की लागत के 14 सड़क निर्माण कार्य, 5 लाख रूपये के 2 नाला निर्माण कार्य, 4 लाख की लागत से हाईमास्क लाईट, 6 लाख रूपये की लागत के पेयजल कार्य के साथ ही अन्य विकास कार्याे के कुल एक करोड़ की राशि के विभिन्न कार्याे के उद्घाटन किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर ने की जबकि कार्यक्रम में दिनेश शर्मा, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह राठौड, नारायण सिंह, सहदेव सिंह, दुर्गासिंह, विरेन्द्रपाल सिंह, लाला गुर्जर, शिवराज सिंह, मदन रेगर व ओमप्रकाश जटिया मौजूद थे। इस अवसर पर प्रहलाद सिंह राणावत, कालुराम सेन, शम्भुलाल अहीर, मांगीलाल अहीर, गोटु अहीर, नारूलाल लौहार, बंशीलाल अहीर, रोशन देवी अहीर, रतनलाल अहीर, रामेश्वरदास वैष्णव, भंवरसिंह, अर्जुन पुरोहित, सुखलाल अहीर, नानालाल लौहार, लादुलाल गुर्जर, रतनलाल जाट, कालुराम लौहार, कैलाश धोबी, विष्णु खटीक, किरण खटीक, मदनलाल खटीक, नारायण अहीर, कुलदीपसिंह राणावत, योगेन्द्रसिंह, शंकर लौहार, राधेश्याम अहीर, मदनलाल अहीर, प्रकाश अहीर, शंकर अहीर, रामप्रसाद पुरोहित, रमेश पुरोहित, जगदीश पुरोहित, जगदीश प्रजापत, शंकरदास वैष्णव, भगवानलाल प्रजापत, महिपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।