सेमलपुरा में दो करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण

सेमलपुरा में दो करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण
X


चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत सेमलपुरा में दो करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्याे के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किये। इस अवसर पर उन्होंने कहां कि पांच वर्षाे में कांग्रेस राज में राजस्थान महिला अत्याचार व बलात्कार के मामले में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। कोई दिन ऐसा नही निकलता है जब हमारी बहन, बेटियो के खिलाफ अत्याचार नही हुए हो। तीन दिन पूर्व प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के गांव में बहु को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाने की निंदनीय घटना हुई, फिर उस घटना का विडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। इस घटना ने राजस्थान को पूरे देश में शर्मसार कर दिया। कांग्रेस सरकार के पांच वर्षाे में ऐसी घटनाएं आम हो गई है। महिलाओ व बालिकाओ में भय व्याप्त है उन्हे अपने घर से बाहर निकलने में डर लगता है। विधायक आक्या ने बताया कि ग्राम पंचायत सेमलपुरा में डीएमएफटी में 66 लाख की लागत से विद्यालयो में विकास कार्य, एक करोड़ 14 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 30 लाख की लागत से पेयजल कार्य, गौरवपथ में 50 लाख रूपये की लागत से सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य, सेमलपुरा, आछोड़ा, दमदमा, जाई व सुरजना में विभिन्न विकास कार्याे के तहत 30 लाख रूपये की लागत के 7 सामुदायिक भवन, 25 लाख की लागत के सड़क व नाला निर्माण कार्य, 10 लाख रूपये की लागत के 7 पेयजल कार्याे व अन्य विकास कार्याे सहित कुल दो करोड़ की राशि के कार्याे के उद्घाटन किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, रामेश्वर धाकड़, सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, प्रवीणसिंह राठौड, सीपी नामधराणी, कृष्णा धाकड़, निर्भयराम धाकड़ थे। इस अवसर पर दिनेश धाकड़, प्रेम शर्मा, अशोक सिंह, खुमाणसिंह, नंदकिशोर कोठारी, श्यामलाल धाकड़, हस्तीमल धाकड़, हरिसिंह आछोड़ा, नारायण वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, दिनेश राव, देवीलाल धाकड़, प्रहलाद तेली, रतन रेगर, बद्रीलाल गुर्जर, देवीलाल कंजर, देवीलाल भील, प्रकाश धाकड़, कैलाश रेगर, तुलसीराम डांगी, बगदीराम धाकड़, लादुराम सालवी, भगवानलाल धाकड़, सत्यनारायण मीणा, भेरू जटिया, कमलेश धाकड सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
 

Next Story