विश्व जल दिवस पर कार्यशाला 22 को  

विश्व जल दिवस पर कार्यशाला 22 को  
X

चित्तौड़गढ़,। विश्व जल दिवस 22 मार्च को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसी क्रम में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के द्वारा जिला कलक्टर  अरविंद पोसवाल के मार्गदर्शन में पूरे जिले में विश्व जल दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला स्तर पर 22 मार्च, 2023 को जिला परिषद सभागार में विश्व जल दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल एवं राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

  
इस कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के जिलाधिकारी, ग्राम पंचायत के कार्यकर्ता तथा राजीविका की महिलाएं उक्त कार्यशाला में भाग लेंगे। उक्त कार्यशाला में जल संरक्षण के कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को फलदार पौधे देकर सम्मानित किया जाएगा।
  
जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता आर. के. अग्रवाल ने बताया कि विश्व जल दिवस के कार्यक्रम पूरे जिले में समस्त पंचायत समिति स्तरीय कराए जा रहे हैं। इसमें उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को कार्यक्रम बनाया गया है। पंचायत समिति स्तरीय कार्यक्रम में विधायक तथा प्रधान सहायक अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे तथा समस्त ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा राजीव गांधी जल संचय योजना के अंतर्गत जिले की 60 ग्राम पंचायतों में भी सबसे बड़े विद्यालय में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाकर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
Next Story