क्षय उन्मूलन विषय पर कार्यशाला

X
By - Bhilwara Halchal |23 Feb 2023 2:35 PM
उदयपुर, । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उदयपुर के राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार मैं एनटीईपी नवीन गाईडलाइन के संबंध में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉ.एम.एम. मंगल ने की। रेस्पिरेट्री मेडिसिन डॉ सुनील कुमार ने पीपीटी के माध्यम से एनटीपी कार्यक्रम की नवीन डायग्नोसिस की जानकारी दी। मुख्य वक्ता जिला क्षय अधिकारी डॉ. आशुतोष सिंघल ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और निश्चय पोर्टल पर राज्य सरकार को रियल टाइम सूचना देने साथ ही नोटिफाईबल डीजीज की पालना नहीं करने पर कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में डीपीसी देवेंद्र पाल, जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर महिपाल सिंह, एसटीएस भूपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Next Story