बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन
नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़ एवं श्री आसरा विकास संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । nyv धर्मराज ने बताया कि श्री आसरा विकास संस्थान के संस्थापक भोजराज सिंह पदमपुरा ने स्वयंसेवको एवं टीम सदस्यों को बाल विवाह रोकथाम के तरीकों से अवगत करवाया एव जागरूकता फैलने के लिए प्रेरित किया । सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग चंद्र प्रकाश जीनगर ने बाल अधिकारों की जानकारी प्रदान की एव कार्यक्रम में nyks द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कपड़े की थैलियों का विमोचन कर कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ प्रियंका पालीवाल एव समिति सदस्य सीमा भारती, नीता लोट, ओम प्रकाश लक्ष्यकार ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में ईकरामूदिन, हिमानी नंदवाना, बाबू लाल , भरत, कमल सिंह, मुकेश, अन्नू, अनिल नाथ, प्रफुल जायसवाल, भेरू लाल, ललित एवं स्वयंसेवक , टीम सदस्य उपस्थित रहे।