आईओटी एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर विषय पर आयोजित कार्यशाला संपन्न

आईओटी एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर विषय पर आयोजित कार्यशाला संपन्न
X

 दर्पण पालीवाल नाथद्वारा।श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग मे आईओटी एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में आईओटी(इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स) एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए नवीन प्रयासों को सृजित करना है। यह कार्यशाला सीसीएस नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग द्वारा प्रायोजित तथा राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा संस्थान में आयोजित हुई। कार्यशाला के द्वितीय एवं तृतीय दिन दो सेशन आयोजित किए गये। जिनमें मुख्य वक्ता डॉ.  विक्रमादित्य दवे,सीटीएई,उदयपुर एवं डॉ. के.बी. शुक्ला एससीए, नाथद्वारा,राजेंद्र आसेरी एसएमबी, नाथद्वारा,प्रो.पीयूष जानी,संयुक्त निदेशक, कृषि-व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, एमपीयूएटी, उदयपुर,डॉ बहरानी, साइट ,नाथद्वारा द्वारा अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह और अधिष्ठाता प्रो. धीरज पलवलिया की ऑनलाइन सहभागिता रही।तीन दिवसीय कार्यशाला का संपूर्ण समन्वयन महाविद्यालय की ओर से डॉ कपिल पारीख एवम कार्यशाला समापन का संयोजन कोमल पालीवाल ने किया।

Next Story