उज्जैन में लगेगी विश्व की पहली वैदिक घड़ी, लखनऊ में हो रही है तैयार
उज्जैन | उज्जैन में विश्व की पहली वैदिक घड़ी लगेगी. ये घड़ी हर पल मूहर्त और काल की गणना करेगी. इस घड़ी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तैयार किया जा रहा है. अब तक हम सभी ने नॉर्मल घड़ी से लेकर डिजिटल वॉच तक देखी है और जल्द ही हम उज्जैन की जीवाजी वैध शाला में वैदिक घड़ी देखेंगे.
लखनऊ में बनाई जा रही है ये घड़ी
इस घड़ी को डिजिटल तकनीक से लखनऊ में बनाया जा रहा है. इस ग्रीन विच टाइम जोन के 24 घंटों को 30 मुहूर्त (घटी) में बांटा गया है. जिससे ब्रह्म मुहूर्त, राहु काल आदि का पता चल सकेगा. इसे नए साल पर स्थापित किए जाने की संभावना है. दरअसल प्राचीन काल से उज्जैन काल गणना का केंद्र रहा है. इसलिए नगर निगम द्वारा चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग स्थित वैधशाला परिसर वैदिक घड़ी के लिए टावर बनाया जा रहा है. यहां सम्राट विक्रमादित्य शोध पीठ द्वारा इस घड़ी को लगाया जाएगा और आगामी 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा के दिन लोकार्पण किया जाएगा.
डिजीटल तकनीकी से बनाई जा रही है घड़ी
खास बात यह है की यह वैदिक घड़ी को लखनऊ में संस्था आरोहण द्वारा डिजिटल तकनीक से बनाया जा रहा है. यह घड़ी इंटरनेट और जीपीएस से जुड़ी होगी. इसे ग्रीन विच टाइम जोन के 24 घंटों को 30 मुहूर्त (घटी) में बांटा गया है, जिससे इसका उपयोग मुहूर्त (ब्रह्म मुहूर्त, राहु काल आदि) की गणना और समय से संबंधित अन्य कामों में भी किया जा सकेगा.